बिहार में 5 IPS अधिकारियों का तबादला, मनीष कुमार बने अरवल के नए एसपी
IPS Transfer: बिहार सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए अरवल में नए एसपी को तैनात किया गया हैं.
बिहार में 5 IPS अधिकारियों का तबादला, मनीष कुमार बने अरवल के नए एसपी - फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कई जिलो के पुलिस कप्तान का ताबदला किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आईपीएसका तबादला किया गया है. गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक अरवल में नए एसपी को तैनात किया गया हैं. वही अबतक अरवल एसपी रहे डॉ इनामुल हक़ मेगनू को रेल एसपी पटना के तौर पर नै जिम्मेदारी दी गई है......