Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी बेटों के साथ पहुंची डाक बंगला चौराहा, माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की

Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अपने दोनों बेटों के साथ डाक बंगला चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

डाक बंगला चौराहा पहुंची नीलम देवी- फोटो : social media

Bihar News:  पटना सहित पूरे बिहार में नवरात्रि की धूम है। आज माँ दुर्गा के आठवें रुप महागौरी की पूजा अर्चना हो रही है। माँ दुर्गा के पट खुलने के बाद पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बची पटना के डाकबंगला चौराहा पर राजद की बागी विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अपने दो बेटों के साथ पहुंचीं। 

अनंत सिंह की पत्नी और बेटे पहुंचे डाकबंगला

उन्होंने दोनों बेटों के साथ पूजा अर्चना की और अपने पति अनंत सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने की कामना की। हालांकि इस मौके पर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह नजर नहीं आए। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज है और पूर्व विधायक ने पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।