शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार घर जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

Supaul -  जिला के मरौना प्रखंड अंतर्गत सिसौनी पंचायत में शुक्रवार की संध्या आग लगने की घटना घटित हो गई। जब अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले सिसौनी पंचायत के वार्ड 8 निवासी राम कुमार मंडल के आवास में लगी, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के अन्य घरों तक फैल गया। देखते ही देखते आग ने राम देव मंडल, राम चंद्र मंडल, राजदेव मंडल एवं राम कुमार मंडल के कुल चार आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

  आग की तेज़ लपटों ने घरों में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बिस्तर और जरूरी घरेलू सामान सहित लगभग सब कुछ जला डाला। घटना के दौरान ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी, पाइप और मिट्टी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद लपटों को नियंत्रित किया जा सका।  ग्रामीण समय रहते सक्रिय नहीं होते, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

  घटना की सूचना मिलते ही सरपंच बैधनाथ मंडल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस दुखद घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र