Bihar News : स्वरोजगार से स्वाबलंबी महिला बनाने की पहल को मिल रहे नए पंख, गौरव राय की मुहिम से जुड़कर दिया सिलाई मशीन

Bihar News
Bihar News- फोटो : news4nation

 Bihar News : महिलाओं को स्वरोजगार से स्वाबलंबी बनाने की मुहिम चला रहे पटना के गौरव राय ने शनिवार को एक बार फिर दो युवतियों को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया. पटना के बिग्रहपुर में बरसा कुमारी और मनीषा कुमारी को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया.  गौरव राय ने बताया कि आज उनके पारिवारिक स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनकी पुत्री सोनी कुमारी के द्वारा दो सिलाई मशीन दिया गया ताकि ये दोनों आत्मनिर्भर बने। 


रोडबेज के फाउंडर ने सराहा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलखुश कुमार फाउंडर रोडबेज का स्वागत गौरव राय के द्वारा अंगवस्त्र भेंट करके किया गया। दिलखुश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में आ कर बहुत अच्छा लगा और वो भी गौरव राय को पाँच सिलाई मशीन उपलब्ध करवा रहें है। इस अवसर पर समाजसेवी चंदन कुमार, मुकुल कुमार और अर्पित चौधरी की भी उपस्थिति रही । गौरव राय ने बताया अभी तक पूरे बिहार में 205 सिलाई मशीने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा चुका है।हम सबका एक उद्देश्य है अपने आस पास के जरूरतमंदों का चयन कर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जाए। 


गौरव राय ने बताया कि हम बिना एनजीओ के आपस में मिल कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास कर रहें है और अभी भी बहुत कुछ करना है जिससे इनके जीवन में बदलाव आएए। समाजसेवी चंदन कुमार ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि और लोगों को भी इस अभियान में जुड़ने की आवश्यकता है। वहीं दिलखुश कुमार ने अपने संघर्ष और समर्पण के बारे में लोगों को बताया कि कैसे उनकी कोशिश है कि कंपनी को दूर दूर ग्रामीण इलाका से जोड़ा जाए। 


मई में होंगी कई महिलाएं लाभान्वित

गौरव राय ने बताया कि मई में करीब 25 सिलाई मशीने वितरण करने का लक्ष्य है और अब लोग ख़ुद से इस अच्छे कार्य में सामने आ रहें है और अपने बच्चो के जन्मदिन में या शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में या परिवार के किसी सदस्य की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए सिलाई मशीन या साइकिल उपलब्ध कराते है। कार्यक्रम के समापन के मौक़े पर गौरव राय ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया।

Editor's Picks