Bihar Politics: AIMIM ने बायसी सीट उम्मीदवार का किया ऐलान, इनको दिया टिकट, ओवैसी के दूसरे प्रत्याशी बढ़ाएंगे नीतीश-तेजस्वी की मुश्किल

Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम चुनावी एक्शन में है। ओवैसी ने अपनी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बायसी सीट से ओवैसी ने इनका टिकट दिया है...

AIMIM के दूसरे उम्मीदवार - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरु हो गई है। 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा लेकिन जनसुराज, AIMIM सहित कई निर्दलीय दल भी चुनावी टक्कर देंगे। इसी कड़ी में AIMIM ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यह उनके दूसरे विधानसभा प्रत्याशी है। 

ओवैसी के दूसरे प्रत्याशी  

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना दूसरा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने सीमांचल क्षेत्र की बायसी विधानसभा सीट से गुलाम सरवर को मैदान में उतारा है।

2020 में भी मिली थी जीत 

बायसी सीट पर 2020 के चुनाव में AIMIM ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद बाद में पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे। इसी सीट पर अब गुलाम सरवर चुनाव लड़ेंगे। वे 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे और करीब 5 हजार वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहे थे। इससे पहले 2015 में AIMIM उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 16 हजार वोट पाए थे।

ढाका से भी उम्मीदवार तय 

इससे पहले AIMIM ने मई 2025 में ही पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट से राणा रणजीत सिंह को टिकट देने की घोषणा कर दी थी। खास बात यह है कि मुस्लिम राजनीति की पहचान रखने वाली AIMIM ने ढाका से एक हिंदू प्रत्याशी को उतारा है। राणा रणजीत राजपूत समाज से आते हैं और इस समय जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं।

ओवैसी की अपील और गठबंधन पर बयान

असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को बायसी में नुक्कड़ सभाएं कीं। पश्चिम चौक और सिमलबारी चौक पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने गुलाम सरवर को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि AIMIM इस बार बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा भी जता चुकी है।

महागठबंधन में हुई अनदेखी

ओवैसी ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा और मीडिया के जरिए भी संदेश भेजा कि हम गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। सिर्फ 6 सीट की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है।

चुनावी समीकरण

बायसी सीट पर चुनावी समीकरण देखे तो महागठबंधन और एनडीए ने अभी अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं। AIMIM का दावा है कि सीमांचल की जनता इस बार भी पार्टी पर भरोसा करेगी। अब देखना होगा कि ओवैसी के उम्मीदवार से किसकी टक्कर होगी।