Bihar News: डंडे से मारा, मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर घोंटा गला, छोटे भाई पर ईंट से 10 बार हमला, गर्लफ्रेंड से 25 मिनट तक आखिरी बात और प्रेमी ने उतारा दिया मौत के घाट

Bihar News: राजधानी पटना में भाई बहन की हत्या और फिर शव को जलाने मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं आरोपी अपना गुनाह खुद पुलिस के आगे कबुल कर रहे हैं, आरोपियों ने पुलिस को कई जानकारी दी है बताया कि घटना को अंजाम देने के 1 घंटे बाद वो घटनास्थल.

भाई-बहन हत्याकांड में खुलासा - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में बीते 31 जुलाई को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। घर में घुस कर एक भाई-बहन की ना सिर्फ हत्या की गई थी बल्कि उनके शव को भी चला दिया गया था। घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के बॉयफ्रेंड ने दिया। इस मामले में पुलिस एक के बाद एक कई खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम और उसके सहयोगी रौशन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने एक हफ्ते पहले मर्डर की प्लानिंग की थी।

हत्या से पहले 25 मिनट तक की थी बातचीत

पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई को अंजली जब घर पर थी तभी आरोपी शुभम ने फोन कर उससे करीब 25 मिनट तक बातचीत की। उसी दौरान अंजली ने खुद दरवाजा खोला और शुभम व उसका दोस्त रौशन घर में दाखिल हो गए। दोनों एक बोतल में पहले से ही केरोसिन और माचिस लेकर आए थे। शुभम बातचीत में अंजली को उलझाता रहा, जबकि रौशन ने मौके का फायदा उठाकर केरोसिन की बोतल छिपा दी।

डंडे से वार, गला दबाकर हत्या, फिर भाई को मारा

बातचीत के दौरान शुभम ने अचानक अंजली पर डंडे से हमला कर दिया। चीख न निकले, इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला। उस वक्त अंजली का छोटा भाई अंशु दूसरे कमरे में सो रहा था। हत्या के बाद दोनों ने घर में रखी ईंट से अंशु के सिर पर 8 से 10 बार वार कर उसकी भी हत्या कर दी। फिर दोनों के शवों पर केरोसिन डालकर आग लगा दी।

साक्ष्य छिपाने के लिए अलमारी तोड़ी

दोनों हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर की अलमारी भी तोड़ दी, जिससे घटना को चोरी का रूप दिया जा सके। करीब एक घंटे तक दोनों घटनास्थल पर मौजूद रहे और फिर फरार हो गए। पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि अंजली ने उससे बात करना बंद कर दिया था और किसी और लड़के के संपर्क में थी। बार-बार समझाने के बावजूद अंजली का व्यवहार नहीं बदला, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इसके बाद उसने दोस्त रौशन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

दोनों की माँ एम्स में कार्यरत

घटना के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि शुभम की मां, पिता और अंजली की मां पटना एम्स में कार्यरत हैं। अंजली की मां सिक्योरिटी गार्ड, शुभम की मां बेड बॉय और पिता सफाई कर्मचारी हैं। वहीं अंजली के पिता चुनाव आयोग में कार्यरत हैं। पारिवारिक नजदीकियों के कारण दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चों के बीच ऐसा संबंध बन चुका है। घटना के बाद आरोपी शुभम की मां सांत्वना देने के लिए मृतकों के घर भी पहुंची थीं, जबकि उन्हें पता नहीं था कि उनका बेटा ही इस नृशंस हत्या का गुनहगार है। जैसे ही सच सामने आया, आरोपी के माता-पिता घर छोड़कर फरार हो गए। मोहल्ले में रहने वाले लोग भी इस खुलासे से स्तब्ध हैं।