Gold And Silver Prices: पटना में सस्ता हुआ सोना-चांदी, नवरात्रि में ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, जानिए ताजा कीमत
Gold And Silver Prices: आप भी त्योहारों के सीजन में सोने चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। नवरात्रि में ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। पटना में सोना-चांदी का दाम सस्ता हुआ है।
Gold And Silver Prices: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। दरअसल, नवरात्रि के अवसर पर पटना के ज्वेलरी बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दूसरे दिन सोने के भाव नीचे आने से ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं। भले ही यह कमी मामूली मानी जा रही हो, लेकिन खरीदारों के लिए यह राहत का मौका है।
सोना चांदी हुआ सस्ता
गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोना 700 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि पिछले दो दिनों में इसकी कीमत करीब 1000 रुपये तक कम हो चुकी है। ज्वेलरी मार्केट से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह गिरावट स्थायी नहीं है, बल्कि बाजार में हल्की-फुल्की नरमी का असर है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम फिर से चढ़ सकते हैं। ऐसे में यह समय ग्राहकों और निवेशकों के लिए खरीदारी का सही मौका माना जा रहा है।
सोने के दाम घटे
जानकारी अनुसार आज पटना में 24 कैरेट सोना 114,500 रुपये से घटकर 113,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 117,214 रुपये बैठती है। वहीं, 22 कैरेट सोना 105,700 रुपये और 18 कैरेट सोना 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है।
चांदी के दामों में गिरावट
चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज हुई है। आज चांदी 134,800 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है, जो जीएसटी जोड़ने के बाद 138,844 रुपये प्रति किलो हो जाती है। हॉलमार्क चांदी के आभूषण 134 रुपये प्रति ग्राम में उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप खरीदारी की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द सोने चांदी की खरीदारी कर लें।
पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट
पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट पर नजर डालें तो 22 कैरेट सोने के गहनों का मूल्य 102,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का 84,300 रुपये है। वहीं, चांदी के हॉलमार्क आभूषण 130 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले 127 रुपये प्रति ग्राम पर बदले जा रहे हैं। नवरात्रि की खरीदारी में ग्राहकों के लिए यह गिरावट सोने-चांदी की चमक और भी बढ़ा रही है।