गंगा और कोसी नदी के कटाव के समाधान के लिए प्रधान सचिव से मिले गोपालपुर विधायक बुलो मंडल, जनता की परेशानियों से कराया अवगत

Bhagalpur - गोपालपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने पटना में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल से शिष्टाचार मुलाकात कर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण एवं लंबे समय से लंबित समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की।

नवनिर्वाचित विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने प्रमुख रूप से झल्लु दास टोला को त्वरित प्रभाव से कटाव से बचाने की मांग। जहान्वी चौक से तीनटंगा करारी तक रिंग बाँध पर कालीकरण तथा चार स्पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आग्रह किया।

 राघोपुर से खैरपुर तक रिंग बाँध की ऊँचाई बढ़ाकर कालीकरण कराने का प्रस्ताव दिया। साथ ही पूरे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र को कोसी नदी के कटाव से सुरक्षित करने के लिए विशेष योजना बनाने पर जोर दिया।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सभी मुद्दों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा शीघ्र कार्रवाई और समाधान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि गोपालपुर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता ने जो भरोसा दिया है, उसके अनुरूप हर संभव कदम उठाया जाएगा।