Bihar Election 2025 : कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- 19 नवम्बर को होगी विधायक दल की बैठक...

Bihar Election 2025 : कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 19 नवम्बर को विधायक दल की बैठक होगी......पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिल
राज्यपाल से मिले नीतीश - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, 19 नवंबर को गठबंधन के विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें औपचारिक रूप से नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके तुरंत बाद, राज्यपाल को सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंप दिया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि 20 तारीख को संभावित है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।" इस बड़े जनादेश के सम्मान में समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यह भव्य स्तर का कार्यक्रम होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की पूरी संभावना है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा, समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी उपमुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी प्रमुख नेता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे, जो गठबंधन की एकजुटता को दर्शाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने अंत में कहा कि एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया जाएगा, जिसके अनुसार सभी गणमान्य व्यक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, जिससे यह समारोह बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक भव्य और यादगार अवसर बन सके। 

वंदना की रिपोर्ट