Bihar News: 'हथियार चलाना नहीं आता तो घर बैठे', गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को चेताया, नाकामी बर्दाश्त नहीं...

Bihar News: हथियार चलाना नहीं आता है तो घर बैठे...इस्तीफा दें दे..गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस के अधिकारियों को भरे मंच से सख्त हिदायत दे दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब पुलिस की नाकामी बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

सम्राट ने बिहार पुलिस को चेताया - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के तमाम आदेशों के बाद भी अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दे दी है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि यदि पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता है तो वो घर पर बैठें। नौकरी से इस्तीफा दे दें। सम्राट चौधरी के इस बयान को पुलिस के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है। 

पुलिसकर्मियों को सख्त संदेश 

दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और गृह मंत्री  सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश दिया। खुले मंच से उन्होंने नाकाम और लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता, वे नौकरी छोड़कर घर बैठ जाएं। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बदला हुआ भारत है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को पूरी आज़ादी दी है, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में किसी पुलिसकर्मी का हाथ बंधा नहीं रहेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था से समझौता किसी भी हाल में नहीं किया जाएगा।

कानून व्यवस्था में कोई ‘कचरा’ नहीं बचे

सम्राट चौधरी ने पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समाज में किसी भी कीमत पर अपराध और अराजकता रूपी “कचरा” नहीं बचना चाहिए। बिहार पुलिस को न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत करना है, बल्कि राज्य के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव-गांव तक बिजली, सड़क और पानी पहुंचाने का काम किया है और अब राज्य में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की भूमिका और भी अहम हो जाती है।

अपराध पर सख्ती, निवेश के लिए मजबूत कानून व्यवस्था जरूरी

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार पुलिस को अपराधियों के खिलाफ और अधिक सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। सुशासन को मजबूती देनी होगी और न्याय की प्रक्रिया को तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विस्तार में पुलिस की भूमिका निर्णायक है, क्योंकि मजबूत कानून व्यवस्था होने पर ही उद्योगपति बिहार में निवेश करने के लिए आगे आएंगे। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार के तेज विकास के लिए राजस्व बढ़ाना जरूरी है और यह तभी संभव है जब राज्य में उद्योगों का विस्तार होगा। इसके लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल बनाना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है।