शिक्षण संस्थानों को बुनियादी ढांचे से सुदृढ़ कर रहा IDBI बैंक, दो स्कूलों में शुरू हुई बदलाव की नई शुरुआत
IDBI बैंक की ओर से स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित पठन सामग्री और बेहतर कक्षा वातावरण से शिक्षा के स्तर को सुधारने की अनोखी पहल पटना जिले के मोकामा प्रखंड में हुई है.
Bihar Education News: शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पटना के मोकामा प्रखंड के IDBI बैंक मरांची शाखा द्वारा बुधवार को सपोर्टिंग एजुकेशन फॉर एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दो विद्यालयों, मध्य विद्यालय मरांची और मध्य विद्यालय शेरपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करते हुए छात्रों के लिए एक अनुकूल, सुरक्षित और सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम के तहत दोनों विद्यालयों को वाटर कूलर, अलमारी और सीलिंग फैन प्रदान किए गए।
इस अवसर पर IDBI बैंक मरांची शाखा के प्रबंधक अरुण कुमार, चंपापुर शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार, लोन अधिकारी दिलीप कुमार, विकास कुमार और आयुष सिन्हा सहित बैंक से जुड़े कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मध्य विद्यालय मरॉंची के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश पासवान, मध्य विद्यालय शेरपुर की प्रधानाध्यापिका रश्मि कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से बैंक प्रबंधन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैंक की इस सामाजिक पहल से न केवल छात्रों को स्वच्छ पेयजल, बेहतर पठन-सामग्री संरक्षण और सुगम शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा, बल्कि यह शिक्षा के प्रसार और समाज के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने इस योगदान की सराहना की है।