bihar news - नेपाल जा रहे सरसों तेल का टैंकर रास्ते में पलटा, लोगों में लूटने की मची होड़, पुलिस ने नहीं की कोई मदद
bihar news - नेपाल जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर गुमटी पर पलट गया, जिससे सारा तेल नीचे गिर गया। लोगों से सारा तेल लूट लिया।
 
                            Vaishali - वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शाहदुल्हपर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेपाल जा रहा सरसों तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी पर पलट गया। हादसे में टैंकर का चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों तक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। टैंकर के नीचे दबे चालक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय दुकानदार ने बताया – मैं दुकान के अंदर नहीं था, बाहर खाना खा रहा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ और जब तक कुछ समझ पाता, टैंकर मेरी गुमटी पर पलट चुका था। यह तो भगवान की कृपा है कि मेरी जान बच गई, लेकिन करीब 40,000 रुपये का नुकसान हो गया।

घायल चालक शाहिद खान जो पश्चिम बंगाल के हल्दिया से सरसों तेल लेकर नेपाल जा रहा था। उसने बताया कि शाहदुल्हपर के पास अचानक एक पिकअप सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। चालक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर आई जरूर, लेकिन कोई मदद नहीं की।
सड़क पर फैल गया सैकड़ों लीटर कच्चा तेल
टैंकर के पलटने के बाद उसमें से कच्चा तेल बहकर सड़क किनारे फैल गया। यह देखते ही आसपास के ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल और यहां तक कि कपड़े तक लेकर तेल इकट्ठा करने में जुट गए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोग खुलेआम तेल लूटते रहे और प्रशासन तमाशबीन बना रहा। गांववालों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण दूर-दराज के लोग भी मौके पर पहुंचे और जितना हो सका उतना तेल ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्ती दिखाता, तो सरसों तेल की इस तरह लूटपाट नहीं होती। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। देर शाम तक लोग बाल्टी और ड्रम लेकर तेल भरते रहे। वहीं गुमटी मालिक का कहना है कि प्रशासन को उनके नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।
Report - Rishav kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    