Bihar News: पटना में सुबह सुबह भिड़े दो पक्षों के लोग, मारपीट और तलवारबाजी में दर्जनों लोग घायल, इलाके में तनाव

Bihar News: पटना में सुबह सुबह बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वहीं तलवारबाजी में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं...

आपस में भिड़े एक ही समुदाय के लोग - फोटो : reporter

Bihar News: बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो मोहल्लों के लोगों के बीच जमकर मारपीट और तलवारबाजी हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। 

एक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े 

मिली जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह की है। जब चोंदी मोहल्ले के लोग सिफर लेकर गुडगुडीया मोहल्ले पहुंचे। वहां पहले से मौजूद लोग सिफर रखकर चाट-समोसा खा रहे थे। इसी दौरान किसी मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

तलवारबाजी में दर्जनों घायल 

मारपीट के दौरान तलवारें भी चलने लगीं। जिससे दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

मामूली विवाद में मारपीट

बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो मोहल्लों के बीच मारपीट हुई थी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट