Bihar Sports University: बिहार में जुटेंगे देशभर से प्रतिनिधि, बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव 20 मार्च से
Bihar Sports University : बिहार खेल विश्वविद्यालय में 20 मार्च से दो दिवसीय कॉन्क्लेव 20 मार्च से होगा. इसमें देश भर के प्रतिनिधियों का जुटान होगा.

Bihar Sports University : बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है| कॉन्क्लेव का उद्घाटन 20 मार्च को सुबह सवा 10 बजे होगा| इस कॉन्क्लेव में देशभर के विभिन्न हिस्सों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और मंथन करेंगे|
दोपहर 12 बजे से कीनोट स्पीकर मेज. जेन. एस. एन. मुखर्जी(Ex Vice- Chancellor, LNIPE, Gwalior) इमर्जिंग कोर्सेज इन फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंसेज इन ए स्पेसिफिक रेफरेंस टू BSUR पर चर्चा करेंगे| वहीं टेक्निकल सेशन 1 में डॉ. ललित शर्मा (प्रोफेसर इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. विक्रम सिंह (प्रोफेसर, बीएचयू) आदि हिस्सा लेंगे| 21 मार्च को टेक्निकल सेशन-6 को रोशन कुमार (हेड ऑफ़ ऑपरेशंस SPAAB, पटना) संबोधित करेंगे, जिसमें वह मीटिंग्स कंटेंपरेरी डिमांड्स इन स्पोर्ट्स साइंसेज, बिल्डिंग ए स्ट्रांग परफॉर्मेंस एनालिसिस इकोसिस्टम थ्रू इंटीग्रेशन ऑफ़ एलाइड स्पोर्ट्स साइंस डिसिप्लिन्स पर चर्चा करेंगे| इसके बाद शाम सवा 4 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा संबोधित करेंगे|
भारतीय विश्वविद्यालय संघ(AIU) ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के आवेदन पर AIU की सदस्यता प्रदान करने के लिए विचार किया है| इसे 1 अप्रैल से पूर्वी क्षेत्र में लागू किया जायेगा। गौरतलब है कि एसोसिएशन की आम सभा ने 14 नवम्बर, 2009 को 84वीं वार्षिक बैठक (व्यावसायिक सत्र) में इसका अनुमोदन किया था|