बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम

Vaishali - खबर वैशाली से है जहाँ दिल को झकझोर देने वाली घटना में एक युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आनन फानन में युवती को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 6 घण्टे के अंदर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि युवती का दो साल से पटना के रहने वाले कौशल कुमार से प्रेम करती थी। लेकिन प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने और लड़की का अश्लील फोटो वीडियो वायरल होने से परेशान युवती ने खुद को आग लगा ली। वहीं मरने से पहले युवती ने जो बयान दिया उसके अनुसार पटना के रहने वाले कौशल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच कौशल ने वीडियो कॉल पर उसके कपड़े उतरवाए। जिसका वीडियो फोटो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। 

इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि कौशल ने युवती के साथ शादी करने से भी इंकार कर दिया था जिस कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं युवती की मां ने आरोप लगाया है कि वह महिला थाने गई थी लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया। 

मां का कहना है कि अगर समय पर पुलिस मदद करती तो आज उनकी बेटी का यह हाल नहीं होता। बताया जा रहा है कि पटना के माधोपुर गांव में प्रेमी और मृतका का ननिहाल है, जहाँ दोनो की मुलाकात हुई थी और वहीं से दोनों का प्रेम परवान चढ़ा था। 

यह भी जानकारी मिली है कि दोनो के परिवार वालों को जब इसकी भनक लगी थी। तब दोनो के परिवार वाले पुलिस के पास गए थे और मामला कोतवाली थाने तक पहुंचा था। जहाँ दोनो के बीच समझौता करवा कर वीडियो को डिलीट करवाया गया था। लेकिन लड़की शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी जबकि लड़का शादी करने को तैयार नहीं था।

इस मामले में बिंदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि आग लगने के बाद युवती को पीएचसी से सदर अस्पताल और उसके बाद पीएमसीएच भेजा गया था साथ ही युवती का बयान भी दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर केस दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसका सहयोग करने वाले उसके मौसा रंजीत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनो से पूछताछ की जा रही है।

Report - Rishav kumar