Patna News: पटना में आधी रात जब घर में सो रहे थे,बुडको ने गिरा दिया मकान,बाल बाल बचे घरवाले,ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू....
पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में बुडको कंपनी जेसीवी आधी रात को नाले की खुदाई कर रही थी। इसी दौरान एक मकान भरभरा कर ढह गया।...
![house collapsed by Budco house collapsed by Budco](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025085500-0-091a8710-a95a-44cb-bdd5-ff0b462e3cf8-2025085500.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Patna News:पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 71 में स्थित शाहदरा इलाके में एक गंभीर घटना घटित हुई है। इस इलाके में नाला खुदाई का काम चल रहा है। मंगलवार की आधी रात बुडको कम्पनी जेसीवी से नाला खुदाई के कार्य में लगी थी। इस दौरान, जेसीवी द्वारा की जा रही खुदाई के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब आसपास के लोग सो रहे थे, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई।
जब मकान गिरा उस वक्त घर मे महिला पुरूष बच्चे सहित 6 सदस्य मौजूद थे, जिन्हें स्थानीय लोगं ने रेस्क्यू किया। जेसीबी मशीन द्वारा दीवाल के किनारे खुदाई करने से मकान की नींव हिल गयी थी। जिससे यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि रात का समय होने के कारण सड़क मार्ग पर लोग नहीं थे।
वहीं गृह मालिक का कहना है कि जब तक हर्जाना नही मिलेगा तब तक काम नही होने दिया जाएगा।मकान मालिक का नाम अरविंद कुमार है।वहीं स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि पुराने मकानों के किनारे जेसीबी से खुदाई न कराकर मजदूरों द्वारा खुदाई करानी चाहिए जिससे किसी के मकानों को क्षति न पहुंचे। घटना के बाद ग्रामीणों में बुडको के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
रिपोर्ट- रजनीश यादव