Bihar Police: पटना में बड़ी कार्रवाई, विक्रम थाना के ASI और सिपाही पर गिरी गाज, इस कारण हुए निलंबित, जानिए पूरी खबर

Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी अब पुलिस कर्मियों पर भी विशेष नजर बनाएं हुए है। भ्रष्ट अधिकारियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ASI और सिपाही निलंबित हो गए...

ASI और सिपाही निलंबित - फोटो : social media

Bihar Police: पटना जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। ताजा मामले में विक्रम थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को घूसखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, ऑनलाइन घूस की रकम लेने वाले चौकीदार पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के सरकारी नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए पीड़ित युवक ने साढ़े तीन हजार रुपये घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पश्चिमी एसपी के नेतृत्व में पालीगंज डीएसपी राजीव कुमार और वेस्ट एसपी रीडर की टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

ASI और सिपाही निलंबित 

जांच में यह साबित हुआ कि विक्रम थाना में तैनात एएसआई और सिपाही ने पीड़ित से घूस ली थी। इसके बाद पटना पुलिस ने दोनों को निलंबित कर दिया। वहीं चौकीदार का बेटा धर्मेंद्र कुमार, जिसने ऑनलाइन घूस की राशि ली थी, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पश्चिमी एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। यदि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिलती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाने से छोड़ने के लिए लिया 3500

पटना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, दिनांक 21.08.25 को बिक्रम थानांतर्गत वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति को संदेहास्पद लगने के आधार पर एक युवक को थाने लाया गया एवं जांच उपरांत  पी आर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया था। युवक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना को सूचना दी गई कि युवक को थाने से छोड़ने हेतु थाने के एक व्यक्ति द्वारा ₹3,500/- लिया गया है। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना द्वारा मामले की जांच हेतु एक जांच टीम का गठन किया गया।

महिला एएसआई और सिपाही निलंबित 

गठित टीम द्वारा किए जाए जांच में स्पष्ट हुआ है कि थाने के एक चौकीदार के पुत्र धर्मवीर कुमार द्वारा ₹3,500/- एक दुकान पर मोबाइल द्वारा युवक से ट्रांसफर कराकर नकद प्राप्त किया गया था। धर्मवीर के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त थाने के पुलिस पदाधिकारी पु.अ. नि. रेखा कुमारी,पु.अ. नि. राहुल कुमार सिंह, सिपाही राजा बाबू एवं सिपाही अमरेश कुमार की भूमिका संदेहास्पद पाये जाने पर इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट