इस तारीख को आएगी जनसुराज कैंडिडेट की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर कहां से लड़ेंगे, हो सकती है घोषणा
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए खुद को एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बताकर जनता के बीच जाने के तैयारी कर रही जनसुराज ने बता दिया है कि उनके कैंडिडेट की घोषणा कब की जाएगी। पीके की पार्टी 9 अक्टूबर को अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी।
बता दें कि जन सुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। जिसको लेकर पार्टी अलग-अलग चरणों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। पहली लिस्ट में कितने नाम होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
नवरात्र में थी तैयारी
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बीते 3 सितंबर को कहा था कि नवरात्र के आसपास पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि, नवरात्र और दशहरा का पर्व खत्म होने के बाद पार्टी ने कैंडिडेट लिस्ट घोषित करने की तारीख बताई है। इस घोषणा से यह भी स्पष्ट हो गया है कि जन सुराज एक बार में सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं करेगी। बल्कि अलग-अलग चरणों में लिस्ट निकालकर कैंडिडेट घोषित किए जाएंगे।
पीके कहां से लड़ेंगे, यह भी होगा तय
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर लड़ेंगे तो किस सीट से वे मैदान में उतरेंगे? इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। अगर पीके चुनाव लड़ते हैं तो पहली कैंडिडेट लिस्ट में उनके नाम का भी ऐलान हो सकता है। प्रशांत किशोर पूर्व में कह चुके हैं कि अगर पार्टी कहेगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।
बता दें कि बिहार में 6 अक्टूबर के बाद किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। पीके की पार्टी अकेले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन को चुनौती देने जा रही है।