PATNA CRIME - पटना में जनसुराज नेता ने थाना अध्यक्ष और एएसपी के साथ अभद्रता और हाथापाई, गिरफ्तार लोगों के लिए पहुंचे थे पैरवी करने

PATNA CRIME - बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठानेवाले प्रशांत किशोर की पार्टी के नेता ही पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। पटना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां जनसुराज नेता ने थानाध्यक्ष-एएसपी से अभद्रता की है.

PATNA CRIME - पटना में जनसुराज नेता ने थाना अध्यक्ष और एएसपी के साथ अभद्रता और हाथापाई, गिरफ्तार लोगों के लिए पहुंचे थे पैरवी करने
थानाध्यक्ष से जनसुराज नेता ने की बदसलूकी- फोटो : RAVI SHANKAR

PATNA - पटना के पंडारक थाना में मारपीट और गोलीबारी मामले में गिरफ्तार दो व्यक्ति की पैरवी करने पहुंचे जनसुराज के नेता ने थाना अध्यक्ष और एएसपी के साथ अभद्रता और हाथापाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि घेरापर गांव से दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो चचेरे भाई को गिरफ्तार कर थाने लाई थी और मौके से एक खोखा भी बरामद किया था। 

जिसकी पैरवी करने अपने आप को जनसुराज के नेता कहने वाले मयंक कुमार और प्रशांत कुमार थाना पहुंच गए और तेज आवाज में थाना अध्यक्ष साधना कुमारी और अन्य पुलिस बल के साथ बदतमीजी करते हुए हाथापाई करने लगे। जिसकी सूचना तुरंत एएसपी राकेश कुमार को दी गई। एएसपी मौके पर पहुंचे जहां उनके सामने भी बदतमीजी और हाथापाई की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं पंडारक थाना में अनुमंडल के सात थानों की पुलिस पहुंची है।

बीती रात हुई थी गिरफ्तारी

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि पंडारक थाना क्षेत्र के घेरापर गांव में दो पक्ष में मारपीट और गोलीबारी की सूचना मिली। पंडारक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। तीन राउंड फायरिंग होने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई। 

गिरफ्तर व्यक्ति को छोड़ने की मांग

जिसके बाद बुधवार दोपहर में पंडारक के दो व्यक्ति मयंक कुमार और प्रशांत कुमार थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने लगे और उन्हें थाने से छोड़ने का दबाव बनाने लगे। सूचना मिलते ही मैं भी थाने पहुंचा जहां यह दोनों उग्र होकर पुलिस के साथ धक्का मुख कर रहे थे और गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। 

थाना परिसर में इस प्रकार का कृत्य करना संज्ञेय अपराध है। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं धक्का मुक्की के क्रम में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया है। 

खुद को बताया जनसुराज का कैंडिडेट

यह अपने आप को जनसुराज पार्टी के संभावित उम्मीदवार बता रहे थे और अनाप-शनाप बोल रहे थे, पार्टी में जुड़े रहने को लेकर सत्यापन किया जा रहा है। वहीं रात्रि में गिरफ्तार एक व्यक्ति संजय यादव को वह अपना ड्राइवर बता रहे थे उसी को छुड़वाने को लेकर वह थाने पहुंच कर दबाव बना रहे थे।

REPORT - RAVI SHANKAR

Editor's Picks