Jobs News परिवहन निगम की बसों के लिए चालकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु, इतने पदों पर होगी नियुक्ति

Jobs News राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों के लिए 165 नयी बसों का संचालन किया जायेगा. इनमे सबसे अधिक इलेक्ट्रिक, सीएनजी और डीजल बसें शामिल है. शहर मे प्रदूषण की रोकथाम के लिए 50 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक को बसो को शुरु किया जायेगा.

Job News
Job News- फोटो : फाइल फोटो

Jobs News राजधानी पटना मे शहर व आस-पास के लोंगो के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से नये चालको व उपचालको की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें भर्ती के लिए अनुभवी व लाइसेंसधारी चालक बांकीपुर व फुलवारी परिसर में आकर आवेदन दे सकते है. परिवहन अधिकारी रवि नारायण ने बताया कि बस चालको की बहाली एजेंसी द्वारा थर्ड पार्टी पे-रोल के जरिये की जायेगी. फिलहाल चालक बस डिपो में स्टैड नियंत्रण कक्ष मे आकर आवेदन जमा कर रहे है. जल्द ही चालको का डराइविंग टेस्ट शुरू किया जायेगा.


165 नयी बसो के लिए 150 नये चालक किये जायेगे बहाल 

राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों के लिए 165 नयी बसों का संचालन किया जायेगा. इनमे सबसे अधिक इलेक्ट्रिक, सीएनजी और डीजल बसें शामिल है. शहर मे प्रदूषण की रोकथाम के लिए 50 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक को बसो को शुरु किया जायेगा. इसके लिए 150 नये बस चालक व उपचालक भी शामिल है. बसों की व्यवस्था के लिए बैरिया बस स्टैड समेत फुलवारी परिवहन परिसर मे रखरखाव की व्यवस्था की जायेगी.

Editor's Picks