JP Ganga Path : CM नीतीश आज पटनावासियों को देंगे बड़ी सौगात, जेपी गंगा पथ के चौथे चरण का करेंगे उद्घाटन, अब मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

JP Ganga Path : सीएम नीतीश आज पटना के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम आज जेपी गंगा पथ के चौथे चरण का उद्घाटन करेंगे। आइए जानते इस परियोजना की खासियत.....

सीएम नीतीश जेपी गंगा पथ
सीएम नीतीश आज देंगे बड़ी सौगात - फोटो : social media

JP Ganga Path : पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है। अभी दिघा से लेकर कंगन घाट तक यह पथ तैयार है। अब इसका विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे। करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ निर्माण निगम ने कराया है। पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोरों को जोड़ने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है।

सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

बता दें कि, पटना के लोगों को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेपी गंगा पथ के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी के किनारे बनी 20.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क दीघा को सीधे दीदारगंज से जोड़ेगी। जेपी गंगा पथ चार चरणों में तैयार किया गया था। पहले चरण में दीघा से गांधी मैदान तक 7.5 किमी, दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट(5.0 किमी), तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट (3.0 किमी) और चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज (5 किमी) निर्माण किया गया। वहीं आज सीएम नीतीश इसे आम लोगों को सौंप देंगे। 

इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 

बता दें कि, इस हाई-स्पीड कॉरिडोर के शुरू होने से खास तौर पर नवादा, नालंदा समेत साउथ बिहार के जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहां दीघा से दीदारगंज पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे लगते थे, अब वही दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी।

शहर में 9 स्थानों से एंट्री देगा जेपी गंगा पथ

जेपी गंगा पथ पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोर को जोड़ता है। अटल पथ चौराहे से शुरू होकर यह एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गाय घाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट तक पहुंचता है। इन 9 प्वाइंट्स पर एप्रोच रोड बनाए गए हैं, जिससे लोग सीधे शहर के मुख्य इलाकों में प्रवेश कर सकेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से पहले शहरवासियों को अशोक राजपथ होकर पटना सिटी जाना पड़ता था, जिसमें घंटों जाम का सामना करना पड़ता था।

पीएमसीएच पहुंचना अब और आसान

गंगा पथ के चालू होने से पटना एम्स से पीएमसीएच तक पहुंचने में लगने वाला समय भी काफी घट गया है। अब महज 20 मिनट में मरीजों को एम्स से पीएमसीएच तक ले जाया जा सकेगा। पूर्वी पटना से आने वाले मरीज भी अब इस रास्ते का लाभ उठा सकेंगे।

गंगा किनारे बनेगा पर्यटन स्थल और खेल मैदान

जेपी गंगा पथ के किनारे गंगा तट को पर्यटन स्थल और समग्र उद्यान के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे एक सुंदर पब्लिक स्पेस की योजना तैयार की गई है, जिसमें खेल मैदान भी शामिल होगा। गौरतलब है कि इस परियोजना की आधारशिला 11 अक्टूबर 2013 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर रखी गई थी। उसी दिन इस सड़क का नाम जेपी गंगा पथ रखा गया था।

Editor's Picks