Bihar News: गोपालगंज में आंधी का कहर,बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, दामाद गंभीर रूप से घायल
Bihar News: तेज आंधी ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज आंधी के दौरान सब्जी मंडी में एक विशालकाय पेड़ की डाली गिरने से ससुर-दामाद उसकी चपेट में आ गए।

गोपालगंज जिले के भोरे बाजार में शनिवार सुबह आई तेज़ आंधी ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज़ आंधी के दौरान सब्जी मंडी में एक विशालकाय पेड़ की डाली गिरने से ससुर-दामाद उसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल और उनके दामाद दीपक बरनवाल के साथ हुई। सत्यदेव बरनवाल की बेटी अनु की शादी रविवार, 20 अप्रैल को तय थी। उसी की तैयारियों के सिलसिले में वे दोनों भोरे बाजार सब्जी मंडी में बारातियों के भोजन हेतु सब्जी की खरीदारी करने आए थे।
इसी दौरान अचानक आई आंधी में सब्जी मंडी के ऊपर एक पेड़ की भारी डाली टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ी। हादसे में सत्यदेव बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद दीपक बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दीपक को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
यह हादसा एक ऐसे समय हुआ जब परिवार शादी की खुशियों में मग्न था। अब वही घर मातम में डूब गया है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक और संवेदना का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट-नमो नारायण मिश्र