Khan sir news - खान सर ने रचाई शादी, इस तारीख को होगा रिसेप्शन, जानें कौन है उनकी पत्नी
Khan sir news - बिहार के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने शादी कर ली है। उन्होंने छात्रों को अपनी शादी की खुशखबरी दी है। साथ ही ग्रेंड रिसेप्शन की घोषणा की है।
Patna - बिहार के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने शादी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने स्टूडेंट के बीच दी है। साथ ही छात्रों को ग्रेंड रिसेप्शन भी देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है। हालांकि खान सर ने अपनी शादी की तस्वीर अभी साझा नहीं की है। 2 जून को पटना में ग्रेंड रिसेप्शन होने की संभावना है।
अपनी शादी को लेकर खान सर ने बताया कि परिवार के लोग हमारी शादी कराना चाहते थे। इस दौरान पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर दिया। जिससे माहौल खराब हो गया। हम शादी टालना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोग शादी के लिए अड़े हुए थे। तभी युद्ध की संभावना बन गई। मैंने कहा कि शादी करूंगा कि लेकिन इसको लेकर कोई बड़ा फंक्शन नहीं होगा।
छात्रों को दी खुशखबरी
खान सर ने अपने छात्रों को बताया कि शादी की पहली खबर मैं आप लोगों को बताना चाहता था। क्योंकि मेरे छात्रों ने मुझे खान सर बनाया है। अब बड़ी पार्टी में आप सबको बुलाया जाएगा।