चुनाव हारते ही खेसारी लाल लगाने श्रीराम के जयकारे, इलेक्शन के दौरान राम मंदिर का किया था विरोध

Patna - बिहार चुनाव में छपरा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर प्रत्याशी बने खेसारी लाल यादव हारने के बाद  फिर से अपनी फिल्मी जिंदगी में वापस लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल   मीडिया पर एक  पोस्ट किया है। जिसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। अपने इस पोस्ट में उन्होंने विवाह पंचमी को  लेकर एक पोस्ट किया है।  जिसमें वह श्रीराम-सीया के जयकारे लगा रहे हैं।  साथ ही लोगों को इस दिन के लिए बधाई दी  है। जिसके बाद लोग बिहार चुनाव में उनके भाषणों को याद कर रहे हैं। 




एक्स पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है- ‘आज विवाह पंचमी के मंगल अवसर पर घर में पूरे परिवार के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की. प्रभु श्रीराम और माता जानकी से यही प्रार्थना कि उनके आशीर्वाद से सबके जीवन में शांति रहे। और अयोध्या  जी समेत पूरे भारतवर्ष में धर्म-ध्वज यूं ही ऊंचा लहराता रहे. जय जय श्री राम!’ 

बता दें कि आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर छपरा सीट से चुनाव में उतरे खेसारी लाल यादव ने कहा था- ‘राम मंदिर में पढ़कर अफसर बन जाऊंगा क्या? राम मंदिर आस्था का विषय है

खेसारीलाल यादव का यह बयान आने के बाद तमाम साधु-संतों और बीजेपी के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। पूरे चुनाव के दौरान लगातार विरोध होने के बाद भी खेसारीलाल यादव अपने बयान पर कायम रहने की बात कहते रहे। अब चुनाव में हार मिलने के बाद वह खुद ही भगवान श्रीराम की पूजा करने का वीडियो शेयर किया है।