Bihar STET 2025: STET और सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण का इस दिन आएगा रिजल्ट, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बता दिया फाइनल डेट
Bihar STET 2025: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने STET और सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण के परिणाम को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट कब जारी होगा।
Bihar STET 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट bsebdeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात की भी जानकारी दी की STET और सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण का रिजल्ट कब आएगा। परीक्षर्थियों के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है।
बिहार STET का इस दिन आएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि STET 2025 का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसी के साथ ही सक्षमता परीक्षा (चौथा चरण) का परिणाम भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही घोषित किया जाएगा। बता दें कि, STET परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 नवंबर तक राज्यभर के सेंटरों पर कंप्यूटर-बेस्ड मोड में किया गया था।
प्रोविजनल आंसर-की जारी
मालूम हो कि, बिहार बोर्ड ने STET 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 24 नवंबर को जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी आंसर-की पर 27 नवंबर तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना होगा, जिसे उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
ऐसे दर्ज करें आपत्ति
bsebstet.org पर जाएं
होमपेज पर STET 2025 Objection Link पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य विवरण दर्ज करें
संबंधित प्रश्न चुनें और शुल्क जमा कर सबमिट करें
परीक्षा का पैटर्न
STET 2025 परीक्षा दो पेपरों में आयोजित हुई थी। पेपर I – सेकेंडरी और पेपर II – सीनियर सेकेंडरी। दोनों परीक्षाएं बिहार बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत संपन्न हुईं थी। वहीं अब बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण और एसटीईटी का परिमाण दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।