धर्मेन्द्र की मौत के बाद चर्चा में बीकानेर का यह मंदिर आखिर क्यों? जानिए

राजस्थान के बीकानेर निवासी 63 वर्षीय प्रीतम कुमार सुथार, जिनकी धर्मेंद्र के लिए दीवानगी एक अनोखी मिसाल है। प्रीतम, धर्मेंद्र को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भगवान के रूप में मानते थे।

धर्मेन्द्र की मौत के बाद चर्चा में बीकानेर का यह मंदिर आखिर
बीकानेर के फैन ने घर में बनाया धर्मेंद्र का मंदिर- फोटो : NEWS 4 NATION

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक की लहर है। उन्हीं में से एक हैं राजस्थान के बीकानेर निवासी 63 वर्षीय प्रीतम कुमार सुथार, जिनकी धर्मेंद्र के लिए दीवानगी एक अनोखी मिसाल है। प्रीतम, धर्मेंद्र को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भगवान के रूप में मानते थे। इसी अटूट आस्था के चलते उन्होंने अपने घर में धर्मेंद्र का एक मंदिर भी स्थापित कर रखा था, जहां वे नियमित रूप से उनकी पूजा-आरती किया करते थे। प्रीतम ने अपनी इस दीवानगी को अपने व्यवसाय में भी उतारा और अपने फोटो स्टूडियो का नाम "धर्मेंद्र कलर स्टूडियो" रखा, जहां स्टूडियो में हर तरफ धर्मेंद्र की तस्वीरें ही नज़र आती हैं।

फ़ैन के साथ धर्मेंद्र का खास जुड़ाव

प्रीतम कुमार सुथार की यह दीवानगी केवल एकतरफा नहीं थी। धर्मेंद्र भी अपने इस समर्पित फैन से खास जुड़ाव रखते थे और उन्हें अपने पारिवारिक समारोहों में भी आमंत्रित करते थे। प्रीतम सुथार बताते हैं कि 1979 में फिल्म 'रज़िया सुल्तान' की शूटिंग के दौरान उनकी पहली मुलाकात धर्मेंद्र से हुई थी। इसके बाद, हर साल उनके जन्मदिन पर मुंबई जाना प्रीतम की परंपरा बन गई। एक यादगार अवसर पर, जब प्रीतम ने धर्मेंद्र के 75वें जन्मदिन और उनकी फिल्म करियर के 50 वर्ष पूरे होने पर बीकानेर से मुंबई तक 1300 किमी की साइकिल यात्रा की, तो धर्मेंद्र ने उन्हें गले लगाकर सम्मान दिया। अभिनेता ने तब कहा था कि वह इस प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

निधन पर स्टूडियो बंद, अधूरी रह गई बीकानेर आने की इच्छा

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर उनके इस समर्पित फैन प्रीतम कुमार सुथार को गहरा दुख पहुंचा। उन्होंने अपने चहेते ही-मैन के सम्मान में सोमवार को अपना फोटो स्टूडियो बंद कर दिया। प्रीतम ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले ही उनसे मिलकर आए थे, और तब वह एकदम ठीक थे। उन्हें इस बात का मलाल है कि धर्मेंद्र की बीकानेर आने की इच्छा अधूरी रह गई। हालिया मुलाकात में धर्मेंद्र ने प्रीतम से करीब घंटे भर बात की थी और जल्द ही एक बार फिर बीकानेर आने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन अफसोस, उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।