Bihar D.EL.ED Result: बिहार बोर्ड ने D.EL.ED का रिजल्ट किया जारी, अभ्यर्थी यहां से आसानी से देख सकेंगे अपना परिणाम, 79.01% परीक्षार्थी हुए सफल
Bihar D.EL.ED Result: बिहार बोर्ड ने D.EL.ED का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आसानी से आधारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
Bihar D.EL.ED Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी वेबसाईट के लिंक पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी के रूप में अपना Application ID एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (DOB) का भरें फिर सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
D.EL.ED का रिजल्ट जारी
बता दें कि, D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में 3,23,313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 2,55,468 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता प्रतिशत 79.01% है। ज्ञात गो कि, D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का आयोजन दिनांक-26.08.2025 से 27.09.2025 तक CBT के माध्यम से राज्य के 09 जिलों के 19 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में किया गया था। इस परीक्षा में एक अंक के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे, जिसके लिए अवधि 150 मिनट निर्धारित थी। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं था।
इतने अभ्यर्थी हुए सफल
जानकारी अनुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 35% एवं आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 30% था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण 2,55,468 परीक्षार्थी में 2,54,443 परीक्षार्थी बिहार राज्य से हैं तथा 1,025 परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से हैं। D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी D.EL.ED संस्थानों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक-29.11.2025 से 05.12.2025 तक करेंगे। जिसके लिए वेबसाईट bsebdeled.com निर्धारित है। इस संबंध में सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से दिनांक-28.11.2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी।
306 संस्थानों में होगा नामांकन
बता दें कि, राज्य में कुल 306 D.EL.ED शिक्षण संस्थान हैं, जिसमें सरकारी संस्थानों की संख्या 60 तथा गैर सरकारी संस्थानों की संख्या 246 है। सरकारी संस्थानों में कुल सीटों की संख्या 9,100 तथा गैर सरकारी संस्थानों में सीटों की संख्या 21,700 है। इस प्रकार 306 D.EL.ED संस्थानों के 30,800 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।