Bihar Politics: लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का आदेश, नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, बवाल तेज

Bihar Politics: बिहार की नई सरकार ने लालू परिवार के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। जानकारी अनुसार लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दिया गया है। राबड़ी देवी का अब पता बदल जाएगा।

राबड़ी आवास खाली करने का आदेश - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। नई सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है। राबड़ी आवास जो 2006 से लालू परिवार को पता था अब वो बदल जाएगी। सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को अब तक का सबसे बड़ा आदेश माना जा रहा है। लालू यादव और उनके परिवार को राबड़ी आवास से गहरा जुड़ाव है, ऐसे में यह आदेश लालू परिवार के लिए झटके से कम नहीं है। 

राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश 

जारी आदेश के अनुसार अब बिहार विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष के लिए  पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना चिह्नित किया गया है। ऐसे में अब लालू परिवार को राबड़ी आवास छोड़ना होगा। लालू परिवार लंबे समय से राबड़ी आवास में है। ऐसे में राबड़ी आवास को खाली करने की सूचना राबड़ी देवी के लिए बड़ी बात है। 

अब राबड़ी देवी का ये होगा नया पता 

जारी आदेश में लिखा गया है कि," नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के आवासन हेतु पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना कर्णांकित किया जाता है। तदनुसार पूर्वादेश को विखण्डित करते हुए श्रीमती राबड़ी देवी, माननीय नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् हेतु कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है। प्रस्ताव में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है"।

पटना से रंजन की रिपोर्ट