Land for Job Case: राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को मिली जमानत, लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी राहत
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को जमानत दे दिया है।

Land for Job Case: राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को जमानत मिल गई है। लैंड फॉर जॉब घोटाले में मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में उपस्थित रहे। कोर्ट ने हेमा यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य को 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
लालू परिवार को मिली राहत
दरअसल, आज लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में कोर्ट ने लालू यादव, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य को जमानत दे दी है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने जमानत दी है। बता दें कि, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हेमा यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य आज कोर्ट में पेश हुए थे।
8 आरोपियों को पहले ही मिल चुकी है जमानत
मालूम हो कि, लालू व तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने हेमा यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य को 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी। इससे पहले 25 फरवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने CBI द्वारा दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन भेजा था। अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था। CBI ने इस मामले में लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 30 लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया है।
कोर्ट ले सकता है बड़ा फैसला
CBI ने कहा कि उसने रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है और गवाहों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इससे पहले 16 जनवरी को कोर्ट ने निर्देश दिया था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा। आज की सुनवाई में CBI के चार्जशीट पर आगे की कार्रवाई तय होगी। कोर्ट मामले की गवाही और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं पर भी फैसला ले सकता है।
लालू-तेजस्वी से हो चुकी है लंबी पूछताछ
जनवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की थी। 20 जनवरी को ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू यादव से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, लालू से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया। पूछताछ के दौरान कई बार वे झल्ला भी गए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से लगभग 10-11 घंटे की पूछताछ हुई थी।