Bihar News: राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, भगवान भरोसे है बिहार - श्रवण अग्रवाल

Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य में चुनावी साल में अपराधियों का कहर बरकरार है, भगवान भरोसे बिहार है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है।

Bihar News: राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, भगवान भरोसे है बिहार - श्रवण अग्रवाल
राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna: श्रवण अग्रवावल ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की एनडीए सरकार अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम है, राज्य में ऐसा माहौल व्याप्त हो गया है कि लगता ही नहीं शासन और प्रशासन का अपराधियों के बीच कोई खौफ रह गया है।अपराधी दिनदहाड़े राजधानी पटना में निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतार दे रहे हैं। 

नागरिकों की सुरक्षा देने में नाकामयाब है सरकार

राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने शुक्रवार को पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में कार्यरत नौजवान कर्मचारी अमित कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान एनडीए की सरकार में हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वर्तमान एनडीए की सरकार अपने राज्य के नागरिकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम है और राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण

उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में शामिल लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। बिहार में तो ऐसी स्थिति हो गई है कि राज्य की पुलिस, जिनके कंधे पर आम और अवाम के सुरक्षा की जिम्मेवारी है, वह पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के द्वारा इस साल जितने पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई, ऐसा पहले कभी बिहार में नहीं होता था। राज्य के पुलिस के पास इतना भी साहस नहीं बचा है कि पुलिस अपराधियों के दुस्साहस का सामना कर सके।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट