Bhagalpur News : पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थी, लोगों ने नम आँखों से विदाई

Bhagalpur News : भागलपुर में प्रेम का नायब उदहारण देखने को मिला है. जहाँ पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने भी दम तोड़ दिया. दोनों ने अर्थी एक साथ देखकर लोगों की आँखें नम हो गयी......पढ़िए आगे

Bhagalpur News : पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने तोड़ा दम, ए
एक साथ उठी अर्थी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले में केयली खुटाहा बथानी चौक से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को भावुक कर दिया। 80 वर्षीय चंदन यादव और उनकी पत्नी रामबतिया देवी ने साथ जीने-मरने की कसमें सिर्फ कहने भर को नहीं, बल्कि निभाकर दिखाईं। जब चंदन यादव अपने घर लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनकी जीवन संगिनी रामबतिया देवी का एक घंटे पहले निधन हो गया। यह खबर सुनते ही वे अंदर से टूट गए। 

सदमे में उनका शरीर कांपने लगा और वे वहीं ज़मीन पर गिर पड़े। कुछ ही क्षणों में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक साथ जीने वाले इस जोड़े ने एक साथ इस दुनिया से विदा ली। आज के रिश्तों के लिए एक मिसाल आज के समय में जहां रिश्ते तलाक, विवाद और हत्या जैसे गंभीर मोड़ पर पहुंच जाते हैं, वहां चंदन यादव और रामबतिया देवी का प्रेम समाज के लिए प्रेरणा बन गया है। उनकी अंतिम यात्रा में दोनों की अर्थी एक साथ उठी, जैसे वे कह रहे हों — हमारे रिश्ते का अंत एक साथ ही होगा।

चंदन यादव के तीन बेटे हैं  अनिल यादव (एसआई, मोतिहारी), विकास यादव (कृषि) और डब्लू यादव (एएसआई, गया)। उनका पोता कोमल यादव वर्तमान में पंजाब में एसपी पद पर तैनात है यह परिवार चंदन यादव की शिक्षाओं और मूल्यों का जीवंत उदाहरण है।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट