Bihar Politics - चिराग पासवान को मुकेश सहनी ने दी नसीहत, ऐसा न करें कि आपको समाज छोड़ दे
Bihar Politics - मोतिहारी पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जिस जाति की जितनी आबादी है, उसे उतना हक मिले। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को भी नसीहत दी है।

Motihari - विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में घोषणा करते हुए कहा कि यहां की अधिकांश सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 "सरकार बनाओ, अधिकार पाओ" के तहत मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता संवाद करते हुए वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने तथा अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता इस बात का प्रमाण है कि चंपारण में वीआईपी एक बड़ी ताकत है। वीआईपी महागठबंधन के साथ है और मजबूती के साथ है। उन्होंने कहा कि 2020 में हमलोग एनडीए में थे, इस कारण एनडीए इस क्षेत्र से विजयी हुई थी। इस बार इस क्षेत्र से महागठबंधन का बढ़त तय है। यहां 21 में से 17-18 सीट महागठबंधन जीतेगी।
जातीय गणना पर चिराग को दी नसीहत
श्री सहनी ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा न करें कि आपका समाज ही आपको छोड़ दे। उन्होंने चिराग पासवान के एक बयान की चर्चा करते हुए कहा कि वे कह रहे थे कि जातीय जनगणना हो, लेकिन उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो। श्री सहनी ने कहा कि उनका यह बयान गलत है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्ष की देन है कि आज जातीय गणना हो रही है।
जिसकी जितनी संख्या उतनी हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी संख्या है, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा से कभी आरक्षण की उम्मीद नहीं की जा सकती।