Lalu Yadav : लालू यादव के कौन लगते हैं दिलीप जायसवाल ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को राबड़ी देवी ने बताया भाई तो विधान परिषद में लगने लगा जोरदार ठहाका

Lalu Yadav : भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए दिलीप जायसवाल को बुधवार को नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने अपना भाई बताया. उनके इतना कहते ही बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कुछ ऐसा कहा कि सदन ठहाकों से गूंज गया.

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council - फोटो : news4nation

Lalu Yadav  : बिहार विधान परिषद में बुधवार को नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने दिलीप जायसवाल को बधाई दी तो सभापति की एक टिप्पणी से जोरदार ठहाके लगने लगे. दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राबड़ी देवी ने नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने बिहार भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए दिलीप जायसवाल को बधाई दी. 


इस दौरान राबड़ी देवी ने बताया कि दिलीप जायसवाल उन्हें दीदी बोलते हैं. वह भी उन्हें भाई मानती हैं. उनके इतना बोलते ही सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप भईया बोलती हैं तो दिलीप जायसवाल लालू प्रसाद यादव के क्या लगेंगे? अवधेश नारायण सिंह के इस सवाल को सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाने लगे.


दरअसल, बहन के भाई को बहन के पति का साला कहा जाता है. ऐसे में अवधेश नारायण सिंह ने विनोदपूर्ण तरीके से लालू यादव और दिलीप जायसवाल के उसी रिश्ते की ओर संकेत दिया क्योंकि राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल को अपना भाई बताया. हालाँकि अवधेश नारायण के सवाल को राबड़ी देवी ने विनोदपूर्ण तरीके से ही टालते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल अध्यक्ष बनें तो उन्हें कुछ खिलाना चाहिए. इस दौरान सदन में सत्ता और विरोधी पक्ष दोनों ओर के सदस्य जोरदार ठहाके लगाते रहे. 


Editor's Picks