Bihar Crime News : पटना में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महाकाल गैंग से कराई गई प्रेमी जोड़े की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
PATNA : जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो शव क्षत विक्षत टुकड़ों में शव मिले थे। इस मामले में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि लड़की और युवक की हत्या कर साजिशन दुर्घटना दिखाने के मकसद से रेल ट्रैक पर शवों को डंप किया गया था। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि बीते 11 सितंबर के शाम साढ़े सात बजे रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में महाकाल गैंग के सदस्यों को सुपारी देकर प्रेमी जोड़े की हत्या कराई गई और शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था।
घटना के बाद फोरेंसिक टीम और जांच में गठित टीम ने घटनास्थल से लेकर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की और प्रेमी लोहा यादव द्वारा किराए पर लिए गए उस मकान में छानबीन की गई। जहां कमरे से लेकर सीढ़ियों तक में ब्लड बिखरे मिले। वही साक्ष्यों को गृह स्वामी द्वारा मिटाने और छुपाने का प्रयास किया गया। साथ ही हत्या और मारपीट की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने को लेकर इस मामले में इनकी भी गिरफ्तारी हुई है।
पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि नाबालिग मृतका के चाचा सुनील कुमार इस दोहरे हत्या की साजिश को रची गई थी। पूछताछ में पता चला कि चाचा सुनील कुमार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए महाकाल गैंग के सदस्यों का सहारा लिया था । परिवार सहित लगभग 16 लोग द्वारा घटना को किराए के मकान में मारपीट और गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डंप किया गया था।
इस मामले में राहुल कुमार और दीनबंधु कुमार धनरूआ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल धनरूआ थाना क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग के अपहरण करने का मामला परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसमें घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई है। इस मामले में कई नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट