Patna Crime - पटना में डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे महाकाल गैंग के 10 अभियुक्त गिरफ्तार

Patna Crime - पटना पुलिस ने बड़ी डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। साथ ही वारदात के लिए गैंग के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

Patna - पटना में चुनाव की तैयारी के बीच पुलिस की सतर्कता से 23.10.2025 को धनरूआ थानांतर्गत ग्राम रसलपुर छिल्का में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने  के लिए जा रहे अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश्वर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना के निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की गई, जहाँ से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 06 स्मार्ट फोन, 02 कीपैड फोन एवं 01 स्कॉर्पियो बरामद किया गया है।

गिरफ्तार सभी अभियुक्त का संबंध महाकाल गैंग से है।जो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थे ।गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अजय कुमार उर्फ मतलब का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार अजय कुमार उर्फ मतलब ने बताया कि उसके द्वारा महाकाल गैंग को ऑपरेट किया जाता है। इस गिरोह के फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। महाकाल गैंग हत्या ,अपहरण ,अवैध जमीन कब्जा जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

 पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि बीते दिनों धनरूआ थाना क्षेत्र में एक अपहरण और हत्या कर युवक युवती के शव को रेलवे पटरी पर दुर्घटना दिखने के मकसद से रखने मामले में महाकाल गैंग का जिक्र सामने आया था जिसमें अजय कुमार उर्फ मतलब शामिल था।पूछताछ में गिरफ्तार अजय कुमार उर्फ मतलब ने अपना अभी जुर्म स्वीकार किया है। 

बताया जा रहा है कि धनरूआ थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में युवती के चाचा द्वारा महाकाल गैंग के साथ मिलकर दोहरे हत्या की घटना को अंजाम दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर रख कर फरार हुए थे जिस मामले में कई अभियुक्तों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था वही इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता मृतका के चाचा पुलिस की पकड़ से अबतक फरार चल रहा है।

Report - anil  kumar