12 दिन बाद मृतक महिला हुई जिंदा, पिता ने दहेज हत्या का दर्ज कराया था मामला

Patna - पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दिनांक 25.08.2025 को एक महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई थी और वापस नहीं लौटी।

पति पर दर्ज हुआ था हत्या का केस

महिला के घर से निकलने के बाद, दिनांक 03.09.2025 को महिला के पिता संजय सिंह ने फतुहा थाने में एक आवेदन दिया। पिता ने आरोप लगाया कि महिला के पति द्वारा उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाने में दहेज हत्या का कांड (FIR) दर्ज कर लिया और मामले की गहन जाँच शुरू कर दी।

तकनीकी इनपुट से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया, तो तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। FIR में जिस शादीशुदा महिला को 'मृतक' दर्ज किया गया था, वह वास्तव में जीवित पाई गई और पटना के शहरी क्षेत्र स्थित एक पुस्तक की दुकान पर कार्यरत थी।

सकुशल बरामदगी और बयान दर्ज

महिला के जीवित मिलने की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद, महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उसका बयान दर्ज कराया गया। इस तरह, जिस मामले में हत्या की आशंका थी, महिला के जीवित मिल जाने के बाद वह पूरा केस ही ठंडा पड़ गया है। फिलहाल, पुलिस अब बरामद महिला के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट