Bihar Ias transfer - बिहार के 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला, मयंक वरवड़े योजना विभाग के सचिव बने
Bihar Ias transfer - बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मयंक वरवड़े, अमित पांडेय समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस दौरान कई विभागों के निदेशक और जिलों के DDC व SDO भी बदले गए हैं।
Patna - बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 12 दिसंबर 2025 को एक बड़ी अधिसूचना जारी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है । इस फेरबदल के तहत वरीय अधिकारियों से लेकर अनुमंडल पदाधिकारियों तक के प्रभार बदले गए हैं। अधिसूचना के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है, हालांकि वे जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे । वहीं, शीर्षत कपिल अशोक अब बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे ।
विभिन्न विभागों में निदेशकों और प्रबंध निदेशकों के पदों पर भी नई नियुक्तियां हुई हैं। अमित कुमार पाण्डेय को राज्य स्वास्थ्य समिति का कार्यपालक निदेशक बनाया गया है , जबकि सुनील कुमार को बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है । सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी अब अनिल कुमार संभालेंगे । इसके अलावा, सुहर्ष भगत को भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक , अमन समीर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशक , और मनेश कुमार मीणा को खान निदेशक के पद पर भेजा गया है । शिक्षा विभाग में भी बदलाव करते हुए विक्रम विरकर को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है और नवीन कुमार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् का परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है ।
जिलों में विकास कार्यों को गति देने के लिए उप विकास आयुक्तों (DDC) और अनुमंडल पदाधिकारियों (SDO) का भी तबादला किया गया है। आकाश चौधरी को बेगूसराय , नीलिमा साहू को नवादा और निहारिका छवि को बक्सर का उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है । वहीं, अनुमंडल स्तर पर कानून व्यवस्था के लिए नए चेहरों को भेजा गया है। निशांत सिहारा को मोतिहारी सदर , प्रधुम्न सिंह यादव को कटिहार , अंजलि शर्मा को अरेराज , शिप्रा विजयकुमार चौधरी को आरा सदर, डॉ. नेहा कुमारी को सासाराम और कृष्ण चन्द्र गुप्ता को कहलगांव का अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) नियुक्त किया गया है ।
इस सूची में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। उदाहरण के लिए, धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक, डॉ. विद्या नन्द सिंह को हस्तकरघा निदेशक , और तुषार सिंगला को मत्स्य निदेशक बनाया गया है । वहीं, सौरभ सुमन यादव को कृषि निदेशक और यतेन्द्र कुमार पाल को बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है । सरकार ने अमित कुमार पाण्डेय और सुनील कुमार (2014 बैच) के पदों को अपर सचिव स्तर तथा कुमार अनुराग, सुमित कुमार, नवीन कुमार और यतेन्द्र कुमार पाल (2019 बैच) के पदों को संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष घोषित किया है ।
सचिव/निदेशक/प्रबंध निदेशक स्तर
- मयंक वरवड़े: सचिव, योजना एवं विकास विभाग (जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा).
- शीर्षत कपिल अशोक: प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार).
- धर्मेन्द्र कुमार: निदेशक, सामाजिक सुरक्षा.
- उपेन्द्र प्रसाद: अपर सचिव, श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग.
- नवीन कुमार सिंह: निदेशक, पंचायती राज.
- डॉ0 विद्या नन्द सिंह: निदेशक, हस्तकरघा (उद्योग विभाग).
- सुनील कुमार-1: निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण.
- आदित्य प्रकाश: अपर सचिव, पंचायती राज विभाग.
- अमित कुमार पाण्डेय: कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति (अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार).
- श्याम बिहारी मीणा: अपर सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद.
- सुनील कुमार: प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम.
- सुहर्ष भगत: निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप.
- अमन समीर: निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग.
- मनेश कुमार मीणा: निदेशक, खान.
- तुषार सिंगला: निदेशक, मत्स्य.
- विजय कुमार: अपर सचिव, शिक्षा विभाग.
- मनोज कुमार रजक: अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग.
- धनंजय कुमार: अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग.
- आरिफ अहसन: राज्य परिवहन आयुक्त.
- अनिल कुमार: निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क (प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य संवाद समिति का अतिरिक्त प्रभार).
- कुमार अनुराग: प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (संयुक्त सचिव, भवन निर्माण का अतिरिक्त प्रभार).
- सुमित कुमार: परियोजना निदेशक, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी (मिशन निदेशक, जल-जीवन-हरियाली का अतिरिक्त प्रभार).
- सौरभ सुमन यादव: निदेशक, कृषि.
- नवीन कुमार: परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्.
- यतेन्द्र कुमार पाल: प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड.
- विक्रम विरकर: निदेशक, प्राथमिक शिक्षा.
- प्रियंका रानी: निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण.
उप विकास आयुक्त (DDC) स्तर
- आकाश चौधरी: उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बेगूसराय.
- नीलिमा साहू: उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नवादा.
- निहारिका छवि: उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बक्सर.
अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) स्तर
- निशांत सिहारा: अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर (पूर्वी चम्पारण).
- प्रधुम्न सिंह यादव: अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार.
- अंजली शर्मा: अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज (पूर्वी चम्पारण).
- शिप्रा विजयकुमार चौधरी: अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर (भोजपुर).
- डॉ. नेहा कुमारी: अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम (रोहतास).
- कृष्ण चन्द्र गुप्ता: अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव (भागलपुर).