नीतीश को नकलची बताने पर आगबबूला हुए मंत्री अशोक चौधरी , तेजस्वी को दी खुली चुनौती- हिम्मत है तो ...

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को नकलची बताने पर मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्हें चुनाव बहिष्कार पर खुली चुनौती दी है.

Minister Ashok Chaudhary - फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इंडिया गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा शुक्रवार को कहा कि "ये लोग एक तरफ गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं और दूसरी ओर अपने पूरे परिवार का फॉर्म भर रहे हैं। अगर इतनी ही गड़बड़ी है, तो फिर एक महीने का समय क्यों दिया गया? जिसे मौका नहीं मिला, वही गड़बड़ी है – उसे ज़बरदस्ती गड़बड़ी साबित करना ठीक नहीं।"


मां सीता मंदिर शिलान्यास पर बोले

अशोक चौधरी ने कहा, सीतामढ़ी में मां सीता के मंदिर शिलान्यास को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी समय से प्रयास कर रहे थे कि वहां एक भव्य मंदिर बने। "नीतीश कुमार ने कई मंदिर बनवाए हैं, और राज्य सरकार के प्रयासों से यह सब संभव हुआ है। आज गृह मंत्री अमित शाह का वहां रहना शुभ संकेत है"।


तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस

तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस मिलने पर उन्होंने कहा, "फरवरी में वो खुद गए थे, अब जब चुनाव आयोग जांच कर रहा है कि किसके पास कितने वोटर आईडी हैं, तो आप कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में लंबित है। अगर ऐसा है तो फिर इस पर सार्वजनिक बहस क्यों? न्यायालय के लंबित मामलों पर बहस नहीं होनी चाहिए। ये कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र का मामला है – उसमें दखल देना गलत परिपाटी है।"


चुनाव बहिष्कार पर करारा जवाब

तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव बहिष्कार की बात पर उन्होंने कहा कि "बहिष्कार कर लीजिए। कई चुनाव होते हैं जिनमें लोग हिस्सा नहीं लेते। अगर आप बहिष्कार करेंगे, तो दूसरे लोग चुनकर आ जाएंगे। इसमें कौन सी बड़ी बात है?"


नीतीश  को 'नकलची' कहे जाने पर भड़के

अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार उनकी घोषणाओं की नकल करते हैं, तीखी प्रतिक्रिया दी। "क्या नीतीश कुमार ने अब तक जो भी काम किए हैं, वो तेजस्वी यादव की नकल पर किए हैं? क्या विकास का सारा श्रेय तेजस्वी को जाएगा? जब नीतीश कुमार सत्ता में आए थे, तब 40% लोग गरीबी रेखा के नीचे थे, आज यह घटकर 16-17% रह गया है। क्या ये भी नकल है?" उन्होंने कहा, "प्रदेश में सिर्फ 3% लोगों के पास शौचालय था, आज 96% घरों में शौचालय है। पटना में कभी सिर्फ 6 घंटे बिजली रहती थी, गांवों में तो तार भी नहीं थे – क्या ये सब तेजस्वी की नकल पर हुआ है?"

अभिजीत की रिपोर्ट