patna news - पुनपुन नदी में डूबे दोनों युवकों के शव को एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद किया बरामद, परिवार में मचा कोहराम

patna news - पुनपुन नदी में डूबे दो युवकों के शव को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

patna news - पुनपुन नदी में डूबे दोनों युवकों के शव को एसडीआ

Patna - दोस्तों के साथ  पुनपुन नदी में नहाने के दौरान लापता दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया गया। आज एनडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद घटनस्थल से 200 मीटर दूर दोनों के शव को बरामद किया। दोनों के शव मिलते ही उनके  परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बता दें कि गुरुवार को फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के गौरैया स्थान के समीप के रहने वाले आठ दोस्त पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने आए थे। मन होने पर सभी ने फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन पुल के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज से नदी में छलांग लगा दी।

नदी की तेज धारा के कारण सभी डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन गौरैया स्थान निवासी संजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और अयोध्या चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार लापता हो गए थे।

घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी। फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिलते ही हमारी टीम और SDRF की टीमें लापता युवकों की तलाश में जुट गई थीं। शवों को बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है।