Bihar News : विपक्ष के बिहार बंद को मंत्री संतोष सुमन ने बताया बेअसर, कहा-सड़क पर राजद कांग्रेस शासन के पुराने दिनों की याद हुई ताज़ा

Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष के बंद के बेअसर बताया है. उन्होंने कहा की बंद के दौरान सड़कों पर राजद कांग्रेस के पुराने दिनों की याद आ गयी.....पढ़िए आगे

बिहार बंद रहा बेअसर - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ-.संतोष सुमन ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में आयोजित विपक्ष का बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। जंगल राज के पुराने दिनों की याद व विपक्ष के उत्पातियों के डर से भले कुछ इलाकों में लोग घरों से कम निकले, मगर विपक्ष को आम लोगों का समर्थन नहीं मिला।

मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष अफवाह फैला कर आम मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। मगर चुनाव आयोग को मतदाताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। पूरे प्रदेश में जनता पुनरीक्षण फॉर्म भरकर न केवल जमा कर रही है,बल्कि कर्मियों को सहयोग भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के विरोध में पुख्ता तथ्य नहीं होने के कारण ही विपक्ष चुनाव आयोग को ज्ञापन देने तक का जहमत नहीं उठा पाया। मीडिया की सुर्खियों के लिए डायलगबाजी कर राहुल गांधी दिल्ली तो तेजस्वी यादव फोटो सेशन करवा कर अपने घर लौट गए।

सुमन ने कहा कि चुनाव आयोग को धमका कर कांग्रेस व राजद अपने अराजक चरित्र को दिखा रहा है। अब विपक्ष की अगली तैयारी ईवीएम पर तोहमत लगाने की होगी। दरअसल जनता से नकारा गया विपक्ष 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।