Bihar News: बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी पर बरसाई ताबड़तोड़ 4 गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Bihar News: बिहार में अपराधिक एक बार फिर आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को गोली मार दी है। गंभीर हालत में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गल्ला व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
दरअसल, पूरा मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महेसुआ पोखर के पास घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर बाइक से फरार हो चुके थे।
खात लगाए अपराधियों ने दागी एक के बाद एक गोली
घायल व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय शशिरंजन चौधरी के रूप में हुई है जो त्रिवेणीगंज बाजार से भोज खाकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे महेसुआ पोखर के समीप पहुंचे। अपराधियों ने उन पर लगातार चार गोलियां दाग दीं। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत व्यापारी को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों की मांग
डॉ. उमेश मंडल ने बताया कि घायल को चार गोलियाँ लगी हैं और हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। आसपास के संभावित रूट और एरिया की खंगालबीन शुरू कर दी गई है। थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा को लेकर कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर नियमित पुलिस गश्त की कमी से अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए और पुलिस पेट्रोलिंग को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
विनय कुमार मिश्र की रिपोर्टर