Bihar News: नीतीश सरकार का किसानों को बड़ी सौगात, इसलिए प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है इतने रुपए तक मुआवजा, ऐसे करें आवदेन

Bihar News: बिहार के किसानों के लिए राहत वाली खबर है। नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि मोंथा चक्रवात से किसानों को हुई हानि की भरपाई की जाएगी। इसके लिए आवेदन शुरु हो गया है...

किसान
किसानों को मिलेगा मुआवजा - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार सरकार ने चक्रवात मोंथा और अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने का निर्णय लिया है। लगातार तीन दिनों तक हुई वर्षा के कारण राज्यभर में व्यापक फसल क्षति हुई थी। कृषि विभाग द्वारा नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया गया है और अब किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों को त्वरित राहत

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन किसानों की 33% से अधिक फसल नष्ट हुई है, उन्हें राहत राशि प्रदान की जाएगी। सभी पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और मुआवजा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

किसान अपने 13 अंकों के पंजीकरण नंबर का उपयोग करते हुए dbtagriculture.bihar.gov.in या कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई है।

कितना मिलेगा मुआवजा?

वर्षा आधारित/असिंचित फसल- 8,500 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित फसल- 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, गन्ना व अन्य बारहमासी फसलें- 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा। मुआवजा अधिकतम दो हेक्टेयर तक दिया जाएगा। छोटे किसानों के लिए 1,000 से 2,500 रुपये तक की विशेष सहायता का प्रावधान भी किया गया है। सरकार का दावा है कि इस राहत राशि से किसानों को अपनी अगली खेती शुरू करने में मदद मिलेगी और वे आर्थिक रूप से कुछ हद तक संबल पा सकेंगे।