Noida land mafia attack: महिला के साथ लूट-पिटाई व पुलिस की मिलीभगत का आरोप, सुनवाई न होने पर सांसद पप्पू यादव ने की पहल

Noida land mafia attack: नोएडा में महिला के साथ लूट, मारपीट और बदसलूकी के मामले में सुनवाई न होने पर सांसद पप्पू यादव ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की।

सुनवाई न होने पर पप्पू यादव का हस्तक्षेप- फोटो : social media

 Noida land mafia attack: महिला के साथ नोएडा में लूट, मारपीट और बदसलूकी के गंभीर मामले में स्थानीय स्तर पर कहीं भी सुनवाई न होने के बाद आखिरकार सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीड़िता की मदद के लिए आगे आकर हस्तक्षेप किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं द्वारा घर में घुसकर लूटपाट, मारपीट और जबरन मकान खाली कराने की घटना के दौरान स्थानीय पुलिस ने न सिर्फ आँखें मूँद लीं, बल्कि आरोपियों का साथ भी दिया।

पीड़िता रंजना कुमारी के अनुसार 2 जनवरी 2026 को दबंगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की, मोबाइल छीना, शारीरिक उत्पीड़न किया और उनकी वृद्ध मां के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने न तो आरोपियों पर कार्रवाई की और न ही प्राथमिकी दर्ज की।

उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

पीड़िता का कहना है कि वह न्याय के लिए थाने, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के दरवाज़े खटखटाती रही, लेकिन कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने सांसद पप्पू यादव से संपर्क किया, जिन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच, दोषी पुलिसकर्मियों व भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

सांसद पप्पू यादव का लेटर

सांसद पप्पू यादव ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि यह घटना न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित परिवार को अब उम्मीद है कि सांसद के हस्तक्षेप के बाद उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

बालमुकुंद की रिपोर्ट