Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले के 10 थानों को मिले नए थानेदार, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
Bihar Police Transfer: बिहार के 10 थानों को नए थानेदार मिले हैं। एसपी ने सभी नए थानेदारों की लिस्ट जारी की है...
Bihar Police Transfer: मुजफ्फरपुर जिले के 10 थानों में नए थानेदारों की नियुक्ति की गई है। बुधवार देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने इसका जिला आदेश जारी किया। हाल में हुए बड़े पैमाने पर तबादलों और पारू थानेदार को लाइन हाजिर किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इन थानों में थानेदारों के पद लंबे समय से खाली थे।
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
कांटी: इंस्पेक्टर रविकांत पाठक (पूर्व में पुलिस लाइन में पोस्टेड)
साहेबगंज: इंस्पेक्टर सुनील कुमार
मीनापुर: मोतीपुर अंचल के इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद
देवरिया: पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर मनोज कुमार साह
कटरा: एसआई पंकज कुमार
पारू: चंदन कुमार
रामपुर हरि: शिवेंद्र नारायण सिंह
जजुआर: औराई में अपर थानेदार रहे रौशन कुमार मिश्रा
कुढ़नी: साहेबगंज में अपर थानेदार रहे पुनीत कुमार
जैतपुर: सकरा में अपर थानेदार रहे रविकांत पटेल
थानेदारों से मांगा गया स्वच्छ छवि का प्रमाण
थानेदारों को देना होगा प्रमाणपत्र
एसएसपी सुशील कुमार ने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि थानेदार बनाए गए सभी पुलिस अधिकारियों को प्रमाणपत्र देना होगा। जिसमें यह उल्लेख होगा कि किसी न्यायालय ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। किसी भी मामले में पुलिस जांच के बाद उन्हें आरोपित नहीं माना गया है। उनके खिलाफ महिला से दुर्व्यवहार या भ्रष्टाचार की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अभिरक्षा में किसी व्यक्ति की पिटाई या उत्पीड़न का दोषी नहीं पाया गया है। विभागीय कार्रवाई में तीन बार से अधिक गंभीर सजा नहीं मिली है।
एसएसपी की चेतावनी
एसएसपी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रमाणपत्र की जांच में कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसे तत्काल थानेदार पद से हटा दिया जाएगा। यह कदम जिले में पुलिस प्रशासन को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट