आरजेडी राज में बिहार था ‘सड़ा हुआ पेड़’, लालू राज में लाखों लोगों को बिहार छोड़ना पड़ा... पीएम मोदी ने राहुल को लताड़ा

Narendra Modi- फोटो : news4nation

Bihar News:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों, खासकर राजद और लालू-तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार की स्थिति “सड़े हुए पेड़” जैसी हो गई थी। उस दौर में न तो स्कूल खुलते थे, न बच्चे पढ़ने जाते थे, और लाखों लोगों को रोजगार की तलाश में बिहार छोड़कर बनारस, दिल्ली और मुंबई जाना पड़ा — यही पलायन की असली शुरुआत थी। पीएम मोदी ने कहा कि जिस पेड़ की जड़ों में मिनरल्स नहीं जाते, उसे फिर से जीवित करना कठिन होता है, लेकिन बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को मौका दिया, जिसके बाद राज्य में व्यवस्था बदली और विकास का रास्ता खुला।


प्रधानमंत्री मोदी पटना में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने आईटीआई विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह की नई परंपरा शुरू की थी, ताकि तकनीकी शिक्षा को सम्मान मिले। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। मोदी ने युवाओं को देश के विकास का आधार बताते हुए कहा कि कौशल और शिक्षा ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं।


उम्होने कहा कि नीतीश जी की सरकार ने यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा. कर्पूरी ठाकुर को जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया इन सोशल मीडिया के लोगों ने नहीं बनाया. बिहार के लोग जो जानते हैं. यह जननायक पद कर्पूरी ठाकुर से ही सुशोभित होता है आज कल लोग कर्पूरी ठाकुर के जननायक शब्द को चोरी करने में लगे हैं. कर्पूरी ठाकुर को जनता द्वारा दिया गया सम्मान कोई चोरी ना करें. अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में लगाया. उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े. उनका हमला राहुल पर रहा. 


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। मोदी ने युवाओं को देश के विकास का आधार बताते हुए कहा कि कौशल और शिक्षा ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं।