Bihar news - पटना में सिक्स लेन में कार्यरत नेपाली मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत, मुआवजे को लेकर बवाल

Bihar news - पटना में सिक्स लेन पुल में काम करनेवाले नेपाली मजदूर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद साथी कर्मियों ने मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

नेपाली मजदूर की हादसे में मौत।- फोटो : रजनीश

Patna - कच्ची दरगाह बिददुपुर सिक्स लेन में कार्यरत एक मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी जिसके मुआबजे को लेकर मृतक के साथियों ने हंगामा किया है।मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर की है जहां यह हादसा सामने आया है।

घटना के बारे में मृतक नेपाली मजदूर के साथियों ने बताया कि आज सुबह काम की समाप्ति के पश्चात मृतक अजय मुखिया रेलवे ट्रैक को पार कर अपने कमरे पर जा रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।  नेपाली युवक अजय मुखिया की मौत की खबर जानने के बाद उसके सभी नेपाली मजदूर साथी काम छोड़ कर घटनास्थल पहुँच गए। मृतक अजय मुखिया की मौत के बाद अन्य नेपाली मजदूर साथियों ने कम्पनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए। 

घटना की सूचना स्थानीय नदी थाना की पुलिस को भी दे दी गयी। मृतक की शव की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार मजदूरों को समझाती रही। लेकिन, कार्यरत मजदूर मुआबजे की मांग पर अड़े रहे। घटना के करीव आठ घण्टे तक मजदूरों ने शव को नही उठने दिया। 

बाद में शव को पुलिस अपने कब्जे लेने के लिए भारी पुलिस बल को बुला लिया जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूरों ने बताया कि मुआवजे के रूप में कंपनी से 10 से 20 लाख तक की मांग की गई।

 लेकिन कम्पनी  ने कहा कि 3 से चार लाख रुपये दिए जाएंगे।मृ तक अजय मुखिया पिता ब्रह्मदेव मुखिया नेपाल के सबतरी जिला के रहनेबाले थे। बताये कि करीब 1500 के लगभग नेपाली सिक्स लेन में कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट - रजनीश