Bihar News: नए साल के जश्न के बीच पटना में बड़ा सड़क हादसा, नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, दो लोग थे सवार

Bihar News: नए साल के जश्न के बीच राजधानी पटना में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। तेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

नाले में गिरी कार - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में नए साल के जश्न के बीच एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। नववर्ष के आगमन पर शहर की सड़कों पर भारी भीड़-भाड़ थी, इसी दौरान लोगों के होश तब उड़ गए जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित अंटाघाट सब्जी मंडी के पास का है। 

नाले में गिरी तेज रफ्तार कार 

यहां खुले बड़े नाले के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार पहले सड़क किनारे ठोकर खाई और फिर सीधे नाले में गिर गई। बताया जा रहा है कि यूपी नंबर की इस कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। मौके पर तैनात पटना यातायात पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

क्रेन से निकाली गई कार 

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कार को नाले से निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई। वहीं इस घटना ने राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के पास खुले नाले को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले नाले हादसों को खुला न्योता दे रहे हैं, लेकिन अब तक इसे ढकने के ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।


पटना से अनिल की रिपोर्ट