Bihar Cabinet Metting : नीतीश कैबिनेट ने 36 एजेंडों पर लगाई मुहर, नौकरी, मानदेय वृद्धि सहित शिक्षकों पर बड़ा फैसला,
बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इसमें नई नियुक्तियां, नए पदों के सृजन, शिक्षकों के डोमिसाइल नीति सहित मानदेय बढाए जाने को लेकर कई बड़े फैसले हुए.
Bihar Cabinet Metting : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इसमें शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम फैसले हुए जिसमें शारीरिक शिक्षकों का मानदेय को दोगुना करने और रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ाने पर मंजूरी दी गई है. इसी तरह कृषि विभाग में 712 पदों पर नियुक्ति होगी. मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है. जबकि शिक्षकों के डोमिसाइल नीति को लेकर भी नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त के दंड को बरकरा रखा गया है. वहीं औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
कैबिनेट की बैठक में मिड डे मील रसोइया, रात्रि प्रहरी, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले 2 लाख 30 हजार से ज्यादा रसोइयों का मानेदय बढ़ाने का ऐलान किया था।
फिजिकल टीचर का मनदेय बढ़ा
कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब उन्हें 1650 रुपये की बजाए 3300 रुपये मानदेय मिलेगा। इसी तरह फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 कर दिया गया। औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।