Vaishali news: वैशाली सदर अस्पताल की लापरवाही! बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज
Vaishali news: वैशाली के सदर अस्पताल में मंगलवार शाम शॉर्ट सर्किट के कारण तीन घंटे तक बिजली नहीं रही। जनरेटर मौजूद होने के बावजूद चालू नहीं किया गया और डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च से मरीजों का इलाज किया। जानिए पूरी घटना।
 
                            Vaishali news: वैशाली के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार (5 अगस्त 2025) की शाम को अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली गई और उसके बाद करीब तीन घंटे तक अंधेरा छाया रहा। इस बीच डॉक्टरों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज करना शुरू किया, जो किसी मेडिकल ड्रामा का दृश्य लग सकता है, लेकिन यह बिहार के सरकारी अस्पताल की हकीकत थी।
लाखों के जनरेटर क्यों नहीं चले?
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर जनरेटर लगाए गए हैं। फिर भी बिजली जाने के बाद कोई भी जनरेटर चालू नहीं किया गया। इस वजह से मरीजों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा। भर्ती मरीज और उनके परिजन भयभीत रहे। डॉक्टर और नर्सें असहाय दिखीं।
क्या हुआ तीन घंटे में?
शाम 4 बजे शॉर्ट सर्किट से बिजली गायब चली गई। इसके बाद शाम 7 बजे तक लाइट नहीं आया। इसके बाद शाम 7 बजे लाइन आई। एक मरीज के परिजन ने बताया कि मोबाइल की लाइट में इलाज हो रहा था। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत परेशानी हुई। अस्पताल में आए लोग वापस लौटने लगे थे।"
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    