Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रमुख एजेंडों पर लगेगी मुहर, रोजगार-शिक्षा को लेकर होगा फैसला
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की कैबिनेट की बैठक आज 11.30 में होगी। बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है। सीएम नीतीश की नई सरकार की यह तीसरी कैबिनेट बैठक होगी। इसके पहले 9 दिसंबर की बैठक में 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। साथ ही नौकरी-रोजगार और प्रशासनिक सुधारों पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। बैठक में राज्य सरकार विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार कर सकती है, जिन पर मुहर लगने की संभावना है।
नीतीश कैबिनेट की तीसरी बैठक आज
जानकारी अनुसार आज की बैठक में नौकरी, रोजगार और प्रशासनिक सुधार से जुड़े फैसलों को लेकर लोगों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं। नई सरकार के गठन के बाद यह कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। जिसमें सभी मंत्री और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि बैठक के जरिए सरकार विकास योजनाओं को गति देने के साथ युवाओं के हित में कुछ बड़े निर्णय ले सकती है।
पिछली बैठक में लिए गए थे बड़े फैसले
इससे पहले 9 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कुल 19 एजेंडों को मंजूरी दी थी। उस बैठक में पहले से कार्यरत 45 विभागों के साथ-साथ तीन नए विभागों के गठन को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद बिहार में विभागों की संख्या बढ़कर 48 हो गई, जिसे एक बड़े प्रशासनिक सुधार के रूप में देखा गया।
युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग पर बढ़ा फोकस
नए गठित युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग को पूरी तरह स्वतंत्र बनाया गया है। पहले यह श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत था, लेकिन अब इसका सीधा संबंध रोजगार और कौशल विकास से होगा। सरकार का फोकस युवाओं को नौकरी और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर रहेगा। माना जा रहा है कि विभाग बनने के बाद बिहार में कौशल विकास से जुड़ी नई योजनाओं को गति मिलेगी और लंबे समय से प्रस्तावित कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया भी तेज हो सकती है।
पिछली बैठक में हुए फैसले
अब तक बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का काम शिक्षा विभाग के माध्यम से होता रहा है। अन्य राज्यों की तर्ज पर उच्च शिक्षा के लिए अलग विभाग बनाए जाने से रिसर्च और प्रोफेशनल कोर्सेज को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पिछली कैबिनेट बैठक में राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए ‘विद्यार्थी कौशल प्रोग्राम’ शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से चलाया जाएगा। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के बेटे को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई थी। साथ ही रोहतास के तत्कालीन जिला प्रबंधक, खाद निगम सुधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय भी लिया गया था।